Vivek Shukla 30 Apr 2014
हालांकि लोकसभा चुनावों के नतीजे आगामी 16 मई के सामने आएंगे, पर सट्टा बाजार ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देश का अगला पीएम मान लिया है, वहीं उनकी पार्टी बीजेपी को भी 317 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि सट्टा बाजार की मानें तो कांग्रेस 2 अंकों तक ही सिमट जाएगी। यही हाल आम आदमी पार्टी का है। सट्टा बाजार का मानना है कि राजनीति में बदलाव की बयार लेकर आई ‘आप’ लोकसभा चुनावों में 6 से 10 सीटें भी ले आए, तो बड़ी बात होगी। बीजेपी को मिलने वाली राज्यवार सीटों का गणित भी बेहद रोचक है। सट्टेबाजों का मानना है कि बीजेपी शासित राज्यों के साथ-साथ दक्षिण में भी मोदी लहर देखने को मिलेगी।
दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के अनुसार, मुंबई और इंदौर के सट्टा बाजार ने पीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे नरेंद्र मोदी के लिए 42 पैसे का भाव तय किया है। सट्टा बाजार मान चुका है कि उनके पीएम बनने में कोई अड़चन नहीं आएगी, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए 6.5 रुपए का भाव तय किया गया है, यानी वे पीएम कुर्सी से कोसों दूर दिखाई पड़ रहे हैं। बता दें कि जिस उम्मीदवार या पार्टी के जीतने की संभावना ज्यादा होती है, सटोरिए उसके कम भाव तय करते हैं वहीं हारने की संभावना वाले नेताओं या पार्टियों के लिए ज्यादा भाव तय किए जाते हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सट्टा बाजार दांव लगाने को ही तैयार नहीं है। उनके लिए जो 500 रुपए का भाव तय किया गया है जिससे स्पष्ट है कि उनके लिए बड़ा उलटफेर तो दूर अपनी साख बचाने तक का संकट उत्पन्न हो जाएगा। केजरीवाल के लिए दिल्ली भी सदमा लेकर आएगी, जहां उनका व्यापक जनाधार माना जाता है। यहां की 7 सीटों में से 6 सीटें सीधे बीजेपी के खाते में जाना सट्टा बाजार ने तय माना है।
Source: http://www.niticentral.com/hindi/2014/04/30/satta-bazar-moodbjp-to-get-300-seats-218234.html
हालांकि लोकसभा चुनावों के नतीजे आगामी 16 मई के सामने आएंगे, पर सट्टा बाजार ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देश का अगला पीएम मान लिया है, वहीं उनकी पार्टी बीजेपी को भी 317 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि सट्टा बाजार की मानें तो कांग्रेस 2 अंकों तक ही सिमट जाएगी। यही हाल आम आदमी पार्टी का है। सट्टा बाजार का मानना है कि राजनीति में बदलाव की बयार लेकर आई ‘आप’ लोकसभा चुनावों में 6 से 10 सीटें भी ले आए, तो बड़ी बात होगी। बीजेपी को मिलने वाली राज्यवार सीटों का गणित भी बेहद रोचक है। सट्टेबाजों का मानना है कि बीजेपी शासित राज्यों के साथ-साथ दक्षिण में भी मोदी लहर देखने को मिलेगी।
दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के अनुसार, मुंबई और इंदौर के सट्टा बाजार ने पीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे नरेंद्र मोदी के लिए 42 पैसे का भाव तय किया है। सट्टा बाजार मान चुका है कि उनके पीएम बनने में कोई अड़चन नहीं आएगी, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए 6.5 रुपए का भाव तय किया गया है, यानी वे पीएम कुर्सी से कोसों दूर दिखाई पड़ रहे हैं। बता दें कि जिस उम्मीदवार या पार्टी के जीतने की संभावना ज्यादा होती है, सटोरिए उसके कम भाव तय करते हैं वहीं हारने की संभावना वाले नेताओं या पार्टियों के लिए ज्यादा भाव तय किए जाते हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सट्टा बाजार दांव लगाने को ही तैयार नहीं है। उनके लिए जो 500 रुपए का भाव तय किया गया है जिससे स्पष्ट है कि उनके लिए बड़ा उलटफेर तो दूर अपनी साख बचाने तक का संकट उत्पन्न हो जाएगा। केजरीवाल के लिए दिल्ली भी सदमा लेकर आएगी, जहां उनका व्यापक जनाधार माना जाता है। यहां की 7 सीटों में से 6 सीटें सीधे बीजेपी के खाते में जाना सट्टा बाजार ने तय माना है।
Source: http://www.niticentral.com/hindi/2014/04/30/satta-bazar-moodbjp-to-get-300-seats-218234.html
No comments:
Post a Comment