NaMo NaMo

Namo Event

Friday, 7 June 2013

संस्कृत ही भारतकी एकमात्र भाषा ! - डॉ. निरंजन साहू, प्रवक्ता, लोकभाषा प्रचार समिति

ज्येष्ठ कृष्ण १४ , कलियुग वर्ष ५११५
रामनाथी, गोवा : लोकभाषा प्रचार समिति नामक संस्थाके प्रवक्ता डॉ. निरंजन साहूजीने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारतके प्रत्येक प्रांतकी भाषा पृथक है । इसलिए उनमें भिन्नता है। वास्तवमें संस्कृत ही भारतकी एकमात्र भाषा है । यदि इस भाषाके माध्यमसे हम सब एक हो जाएं, तो सर्व समस्याओंका निराकरण हो जाएगा । डॉ. साहू हिंदू राष्ट्रकी स्थापनाके लिए संस्कृत भाषाकी रक्षा तथा प्रचार, इस विषयपर बोल रहे थे ।

श्री.साहू बोले -

१. संस्कृत भाषा देवभाषा है । यह भाषा अत्यंत सरल है ।
२. सर्व भूषण नष्ट हो जाएंगे; परंतु वाणीरूपमें संस्कृत भूषण कभी नष्ट नहीं होगा ।
३. जबतक गंगा, यमुना, हिमालय एवं भारतका अस्तित्व है, तबतक हिंदू संस्कृति सुरक्षित है ।
४. ऋषि-मुनियोंने संस्कृत भाषाका नामकरण किया है ।
५. रामायण कालमें सहजयोगसे संस्कृत भाषाका उपयोग किया जाता था ।

क्षणिकाएं -

१. डॉ. साहूजीने अपना भाषण संस्कृतमें प्रारंभ किया । उस समय उपस्थित सभी लोगोंने उत्साहपूर्वक तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया ।
२. डॉ. साहूजीका भाषण सभी शांतिपूर्वक एवं रुचिसे सुन रहे थे ।
३. डॉ. साहूजीने भाषणके अंतमें भारतकी विविधताका वर्णन संस्कृत भाषामें पद्यमें किया । वहां उपस्थित अनेक लोग उसमें लीन हो गए थे ।

No comments:

Post a Comment