NaMo NaMo

Namo Event

Sunday, 7 July 2013

EXCLUSIVE: आतंकियों के साथ एक गांव में हथियार खरीदने भी गई थी इशरत

Amit Mishra   |  Jul 06, 2013, 13:06PM IST





EXCLUSIVE: आतंकियों के साथ एक गांव में हथियार खरीदने भी गई थी इशरत

 नई दिल्ली। इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी आतंकी थी। उसे यूसुफ मुजम्मिल नाम के लश्कर कमांडर ने आतंकी कार्रवाई के लिए आत्मघाती हमलावर के तौर पर तैयार और भर्ती किया था। इशरत जावेद और सलीम नाम के आतंकियों के साथ हथियार हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश के एक गांव भी गई थी। ये बातें आईबी के एक नोट में आतंकियों के बयानों और इंटेलीजेंस इनपुट के हवाले से कही गई हैं। यह नोट आईबी के स्पेशल डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार को बचाने के लिए तैयार किया गया था।

इस बाबत पिछले महीने 13 तारीख को तत्कालीन गृह सचिव आरके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें आईबी और सीबीआई के प्रमुख भी मौजूद थे। इस नोट में मोहम्मद वाशी उर्फ राजू वल्द अशफाक अहमद सिद्दीकी के एक बयान का हवाला दिया गया है।

नई दिल्ली। इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी आतंकी थी। उसे यूसुफ मुजम्मिल नाम के लश्कर कमांडर ने आतंकी कार्रवाई के लिए आत्मघाती हमलावर के तौर पर तैयार और भर्ती किया था। इशरत जावेद और सलीम नाम के आतंकियों के साथ हथियार हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश के एक गांव भी गई थी। ये बातें आईबी के एक नोट में आतंकियों के बयानों और इंटेलीजेंस इनपुट के हवाले से कही गई हैं। यह नोट आईबी के स्पेशल डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार को बचाने के लिए तैयार किया गया था।

इस बाबत पिछले महीने 13 तारीख को तत्कालीन गृह सचिव आरके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें आईबी और सीबीआई के प्रमुख भी मौजूद थे। इस नोट में मोहम्मद वाशी उर्फ राजू वल्द अशफाक अहमद सिद्दीकी के एक बयान का हवाला दिया गया है।

हेडली के बयानों का भी हवाला:

इशरत के आतंकी रिकॉर्ड के बारे में आईबी ने अमेरिका में पकड़े गए आतंकी डेविड हेडली के बयानों का भी हवाला दिया है। हेडली ने एफबीआई और एनआईए को बताया था कि पाक आतंकी जकीउर रहमान लखवी ने मुजम्मिल से मिलवाते हुए उसे इशरत जहां के बारे में बताया था। बकौल हेडली, जकी ने हेडली को यह भी बताया था कि इशरत मुजम्मिल द्वारा भर्ती सुसाइड बॉम्बर थी। जो एक हमले के दौरान हिंदुस्तानी पुलिस के हाथों मारी गई। आईबी ने अपने नोट में यह भी कहा है कि गुजरात में 15 जून 2009 को क्राइम ब्रांच के हाथों मुठभेड़ में मारे गए चारों लोगों के बारे में उसे मीडिया से ही जानकारी मिली थी। आईबी ने यह भी कहा है कि नोट में दिए गए इंटेलीजेंस इनपुट के अलावा मारे गए चारों लोगों की राष्ट्रीयता के बारे में भी आईबी के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है।

नोट में आईबी ने कहा है कि गुजरात राज्य आईबी को जानकारी मिली थी कि दो पाकिस्तानी आतंकी, जो पंजाबी लहजे में बात करते हैं, नाम बदल-बदलकर गुजरात में घूम रहे हैं। उनके साथ पुणे का एक व्यक्ति कोआर्डिनेट कर रहा है। यह जानकारी एसआईबी के जॉइंट डायरेक्टर ने मौखिक रूप से अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर को दी थी।

Source: http://www.bhaskar.com/article-hf/GUJ-ishrat-was-terrorist-4312539-PHO.html?seq=1

No comments:

Post a Comment