NaMo NaMo

Namo Event

Friday, 5 July 2013

मुलायम के मंत्री को 18-19 साल की लड़कियों का शौक

Posted by: Bavita Published: Friday, July 5, 2013, 13:38 [IST]

लखनऊ। देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध से पूरा देश परेशान है। हमारे राजनेता भी लोगों की इस परेशानी में अपने आपको हमारे साथ खड़ा करने की कोशिश करते है। महिलाओं से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर अपने सुविचार को संसद में इस कदर रखते है मानों कितने पाक साफ हो, लेकिन लोगों को महिलाओं के प्रति अच्छे आचरण की सीख देने वाले ये नेता मौका आने पर खुद उनका इस्तेमाल करते है। 
 
खुद को पाक साफ की करार देने वाले हमारे चुने हुए राजनेता अपनी निजी जिंदगी में कितने अमर्यादित और घिनौना आचरण करते हैं, इस खबर को पढ़ने के बाद साफ हो जाएगा। हमारे राजनेताओं की महिलाओं के प्रति उनकी क्या राय है, उत्तर प्रदेश की सियासत में यह एक बार फिर सामने आया है। मामला प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के राजनेता से जुड़ा हुआ है।
 
 मुलायम के मंत्री को 18-19 साल की लड़कियों का शौक
 
मुलायम के मंत्री को 18-19 साल की लड़कियों का शौक समाजवादी पार्टी की महिला सभा प्रदेश कार्यकारिणी की पूर्व सदस्य मधु पांडेय ने औरैया के सपा जिलाध्यक्ष और श्रम प्रवर्तन विभाग के चेयरमैन चौधरी रामबाबू यादव पर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। महिला अध्यक्ष ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि 71 साल के रामबाबू यादव ने उन्हें फोन कर लड़कियों की मांग की थी। मधु पांडेय ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि रामबाबू ने उन्हें फोन करके 18 से 20 साल की लड़कियों की मांग की और उनके लिए 'चूजा' शब्द का इस्तेमाल किया। 
 
महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष मधु पांडेय ने आरोप लगाया कि अक्टूबर 2012 में जब चेयरमैन लखनऊ मीटिंग में गए थे तो उन्होंने फोन पर उससे 'चूजे ले आने' की आपत्तिजनक मांग की थी। आपनी बात को सच साबित करने के लिए मधु ने रामबाबु यादव से हुई बातचीत को अंश की रिकोर्डिग भी पेश की। दोनों के बीच हुई इस पूरी बातचीत के अंश को सुनने के बाद समाजवादी पार्टी के इस नेता की नीयत साफ हो जाती है। लड़कियों के लिए इस तरह के शब्द और महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष से इस तरह की मांग साफ करती है कि सपा नेता के नजर में महिलाओं की क्या इज्जत है। फोन पर जब मधु पांडेय उसने चूजा का मतलब पूछती हैं तो पहले 'तुम सब जानती हो' और फिर बोलते हैं कि चूजा माने 19 से 20, 18 से 20 साल तक की। 
 
महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष मधु पांडेय को अनुशानहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद जहां महिला कार्यकर्ता ने पार्टी चेयरमैन पर आरोप लगाया है तो वहीं चेयरमैन इसे ही अपनी ढाल बना रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी से निष्कासन होने के कारण मधु उनके खिलाफ ऐसे झूठे आरोप लगा रही हैं। दूसरी ओर, मधु 'चूजे लाने' संबंधी जिस फोन कॉल का हवाला दे रही हैं उसको लेकर चेयरमैन का कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 71 वर्ष है और चूजा लाने को लेकर जो कहा जा रहा है, इसके बारे में उन्हें नहीं पता। 
 
चेयरमैन ने यह भी कहा कि वह अपना पक्ष पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे। जब इस गंभीर आरोप के बावत उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने जबाव देने से मना कर दिया और कहा कि इसका जबाव को पार्टी आलाकमान के सामने रखेंगे। वहीं पार्टी के राज्यमंत्री के दर्जे वाले मंत्री पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाने के बाद निष्कासित मधु पांडेय ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

Read more at: http://hindi.oneindia.in/news/2013/07/05/uttar-pradesh-senior-sp-leader-demanded-young-girls-for-sex-252092.html

No comments:

Post a Comment