Updated @ 8:21 PM IST
एक तरफ दिल्ली पुलिस के आरोपी पुलिसकर्मियों को हटाए जाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके समर्थक आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया में उनके आंदोलन को ड्रामा करार दिया जा रहा है।
ट्विटर पर यूजर्स आप के धरने को पूरी तरह एक ड्रामा बताकर जमकर ट्वीट कर रहे हैं। इन्हीं ट्वीट के चलते ट्विटर पर #AAPDrama ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स का मानना है कि केजरीवाल धरने के जरिए अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं।
पढ़िए इसी से जुड़ी कुछ ट्वीट।
आदर्श शर्मा @dradarshsharma लिखते हैं कि दिल्ली में हो रही अराजकता को देखते हुए तुरंत आप की सरकार को बर्खास्त किया जाए।
आलोक भट्ट @alok_bhatt लिखते हैं कि आप कार्यकर्ताओं का ये ड्रामा ही कि वह महिला पत्रकारों को इसलिए पीट रहे हैं क्योंकि वह एक बुर्जुग महिला से समस्याओं के बारे में पूछ रही थी।#AAPDrama
हुसैन जैदी @ZedHussain707 लिखते हैं कि एक भारतीय होने के नाते में केजरीवाल के इस बयान से आहत हूं कि 26 जनवरी कुछ चंद लोगों के लिए है।#AAPDrama
गोपाल कुमार @gopal2315 लिखते हैं कि हम काले हैं तो क्या हुआ आप वाले हैं।
कौशिक भट्ट @kaushik_bhatt86 लिखते हैं कि दिल्ली कि बदहाली देखकर एकही बात कहने को मन करता है, "बोया पैड बबूल का तो आम कहाँ से होय"।
दीप नायक लिखते हैं कि @NayakDeep अगर आप मेरी Tweet को Retweet या Favorite नहीं करते तो में धरना करुगा..भूख हड़ताल करुंगा।
आंचल अग्रवाल @ACHALAGRAWAL भी ट्विटर पर आप पर व्यंग्य करते हुए लिखते हैं कि ''कुर्सी है कोई आपका जनाज़ा तो नहीं है कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते"।
Source: http://www.amarujala.com/news/samachar/national/twitter-reaction-on-kejriwal-dharna/
No comments:
Post a Comment