NaMo NaMo

Namo Event

Saturday, 3 May 2014

मोदी जी के अभिवादन मे काशी मे उतरा अब तक का सबसे बड़ा जनसैलाब


जब से वाराणसी से मोदी जी के चुनाव लड़ने की घोषणा हुई थी, तब से ही प्रत्येक वाराणसी वासी को इंतजार था कि मोदी जी कब नामांकन भरने के लिए बनारस आए और जनता को उनकी एक झलक भर देखने को मिल जाए।मोदी जी को सबसे पहले काशी हिन्दू विश्वविद्यालयके सिंहद्वार स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करना था और फिर मलदहिया के सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो ले कर करीब 2 किलोमीटर चल कर मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद मूर्ति को नमन कर के नामांकन भरने कलेक्ट्रेट जाना था। तय कार्यक्रम के मुताबिक मोदी जी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुचे तो विश्वविध्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा आस पास के क्षेत्र के तकरीबन 50 हज़ार जनमानस उनके स्वागत मे कड़ी धूप मे डटे हुये थे। मोदी जी इतना अपार जनसैलाब देख कर अभिभूत हो गए और जनमानस का झुक कर अभिवादन किया तत्पश्चात 
 मालवीय जी को पुष्प अर्पण कर वो पुनः जनता को नमन कर आगे की ओर बढ़ चले।

इसके बाद मोदी जी काशी विद्यापीठ स्थित हेलीपैड पहुचे और मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और यहा से उनका रोड शो शुरू हुआ। तब तक इस मलदहिया चौराहे के चहु ओर  काशी वासियों  की अपार भीड़ उमड़ चुकी थी जो सिर्फ मोदी जी की एक झलक पाने भर को लालायीत थी। मोदी जी ने भी सबका अभिवादन किया और उसके पश्चात एक खुली ट्रक मे सवार हो कर अपना नामांकन रोड शो प्रारम्भ किया। रोड शो जहां से भी गुजरता दोनों ओर की छतों पर मौजूद जनता की एक ही ख़्वाहिश थी की मोदी जी एक बार उनकी तरफ देखे और वो अपने कैमेरो मे उनकी फोटो क़ैद कर लें।और यहा ये बताना नितांत आवश्यक होगा कि मोदी जी ने किसी को निराश भी नहीं किया। उन्होने सबका अभिवादन किया और छतों से उन पर लगातार पुष्प वर्षा होती रही। ये सिलसिला तकरीबन 1 घंटे 45 मिनट्स तक चला और मोदी जी मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को नमन करने के पश्चात अपना नामांकन भरने कलेक्ट्रेट की ओर चल दिये। पीछे रह गया तो उस अपार जनसैलाब के मन मे मोदी जी के प्रति प्रेम और अटूट विश्वास। किसी ने ये कहा की "वाह रे मोदी जी, मान गयीली गुरु " तो किसी का कहना था "मोदी जी तू त पूरा काशिए पलट भयीला"।

मोदी जी ने बनारसियों का दिल जीत लिया और बनारसियों ने मोदी जी का दिल भी जीत लिया। इस अपार जन समुद्र मे विरोधियों द्वारा बाहर से लाये गए लोगो का हवाला दिया जा रहा है लेकिन उनकी संख्या 10-15 हज़ार से ज्यादा नहीं होगी। जो भी आया स्वेक्छा से आया और मोदी जी के प्रति उसका विश्वास ही उसे खींच लाया। इस अपार जन समर्थन ने मोदी जी की जीत तो निश्चित कर ही दी है, अब तो बस जीत का अंतर ही जानना बाकी रह गया है। भीड़ मे किसी ने कहा "गुरु , ई त अबहिन झांकी बा, 12 मई त बाकी बा"। मेरे मुंह से भी इस विराट जन समर्थन को देखने के बाद अनायास ही निकल गया -"सुबह बनारस-शाम बनारस, मोदी तेरे नाम बनारस।"

Source: http://www.aakashgauttam.com/2014/04/Narendra-Modi-Nomination-In-Varanasi.html?spref=tw

No comments:

Post a Comment