NaMo NaMo

Namo Event

Thursday 3 October 2013

RTI : नरेंद्र मोदी को बदनाम करते है मीडिया ओर कोंग्रेसी मोढवाडिया ( सबूत RTI का )

मीडिया और गुजरात कांग्रेस प्रमुख अर्जुन मोढवाडिया के द्वारा नरेंद्र मोदी के विषय में फैलाये जा रहे झूठ का पर्दाफाश ...

* मुसलमान भाइयो मे नफरत भरने के लिए फैलाया जा रहा है झूठ ? 
* मोदी जी को बदनाम करने के लिए फैलाया जा रहा है झूठ 
* देश की भी मीडिया दे रही है काँग्रेस का साथ 
मित्रो, आजकल हर एक टीवी चैनेल पर गुजरात कांग्रेस ने नेता खासकर अर्जुन मोढवाडिया आकर कहते है की मोदी ने अपने सद्भावना उपवास के दौरान सरकारी पैसे से मुल्ला टोपी खरीदकर हिन्दुओ में बंटवाई थी और उन्हें उसे पहनकर आने को कहा गया था ताकि ये दिखाया जा सके की मोदी मुसलमानों में भी लोकप्रिय है |
अर्जुन मोढवाडिया बार बार कहते है की उनके पास नवसारी के जिलाधिकारी का आरटीआई का जबाब भी है .. जिसमे कहा गया है की गुजरात सरकार ने ४८०० रूपये मुल्ला टोपी खरीदने में खर्च किया है |
आपके सामने सच्चाई ये रही .
अर्जुन भाई ने गुजरात सरकार से आरटीआई से पूछा था की मोदी के सद्भावना मिशन पर टोपी, कैप खरीदने में कितने पैसे खर्च हुए है ?

अ्जुन भाई ने ये नही पूछा था की "मुल्ला टोपी" उन्होंने सिर्फ टोपी लिखा था | नवसारी जिला प्रसासन ने सद्भावना स्थल पर व्यवथा में लगे लोगो को पहचाना जा सके इसलिए उनके लिए सफेद क्रिकेट कैप खरीदा था जिस पर लिखा था "सद्भावना मिशन" ..नवसारी प्रशासन ने अर्जुन भाई को आरटीआई के जबाब में बता दिया की ४८०० रूपये की टोपी खरीदी गयी .. साथ ही जिला प्रशासन ने एक पेज अटैच करके टोपी की फोटो भी दी थी
लेकिन अर्जुन मोढवाडिया ने इसे मीडिया में ये कहना शुरू कर दिया की मोदी ने सरकारी पैसे से मुल्ला टोपी खरीदी और उसे हिन्दुओ को पहनने को दी ताकि ये जताया जा सके की मोदी अब मुसलमानों में लोकप्रिय है |
  मित्रो कांग्रेस ने इसे प्रचारित करने के लिए अपने "झूठ तन्त्र" यानी कांग्रेसी मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया | कांग्रेस से सांसद शोभना भारतीया का अंग्रेजी अख़बार हिन्दूस्तान टाइम्स इस मामले में सबसे आगे रहा.. हिंदुस्तान टाइम्स ने तो बकायदा शीर्षक लिखा "मोदी ने सरकारी पैसे से ४८०० रूपये की मुल्ला टोपी खरीदी" |
गुजरात सरकार ने जब हिंदुस्तान टाइम्स से इस खबर की पुष्टि करने को कहा तो उसने माफ़ी मांग ली |

 ये रहा वो सबूत : 

मित्रो, अब हमे इन दोगले कांग्रेसियों और मीडिया के बीच बने "अफवाह तन्त्र" को नष्ट करना है .... क्योकि कांग्रेस पंचतन्त्र के उस सिधांत पर काम कर रही है जिसके अनुसार यदि किसी झूठ को बार बार जोरशोर से कई बार बोलो तो वो सत्य प्रतीत होने लगता है ..

ओर भी सबूत यहाँ देखो : 

इस अर्जुन मोढवढ़िया के ओर भी झूठ यहाँ पढे ओर सबूत के साथ की कैसे वो झूठ फैला रहा है क्लिक करते जाओ ओर पढ़ते जाओ 



No comments:

Post a Comment